सोशल मीडिया पर हथियार की आकार का लाइटर लहराना व्यक्ति को पड़ा भारी हुआ गिरफ्तार

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा(कैमूर)- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार की आकार का लाइटर लहराने वाले व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से ग्रामवासी मोनू कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया। साथ ही देसी कट्टे के आकार का लाइटर बरामद कर जप्त किया गया व्यक्ति के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य जांच के उपरांत मोहनियां अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट