
जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 11, 2024
- 143 views
कैमूर रामपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरेंदा के खरेंदा एवं हुडरी के साथ ग्राम पंचायत जलालपुर के पाली गांव में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को सत प्रतिशत शामिल कराने को लेकर बीपीएम अनिल कुमार चौबे जीविका रामपुर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली के साथ-साथ घर-घर जाकर संपर्क किया गया एवं 1 जून 2024 को होने वाले मतदान में अपने नजदीकी बूथ पर जाकर निश्चित रूप से वोट डालने का अपील किया गया
बीपीएम के द्वारा सभी जीविका दीदिओं को उनके पूरे परिवार आस पड़ोस के लोगों को साथ में ले जाकर मतदान कराने हेतु संकल्प दिलाई गई, और कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए, ना जोर ना किसी के अर्जी से, मतदान करिए अपनी मर्जी से।। पहले मतदान, बाद में घर का काम। आपका एक वोट देश का भविष्य बनता है। मौके पर VO भगत सिंह, सभी VO सदस्य आंगनबाड़ी सेविका सहाय का आशा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण महिलाएं व पुरुष शामिल रही।
रिपोर्टर