20.52 लीटर अंग्रेजी तथा 4.80 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा (कैमूर) थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के लालापुर से 20.52 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 4. 80 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ, कि थाना क्षेत्र के सकरी गांव के कुछ लोगों द्वारा ट्रेन से शराब लाया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में कुदरा रेलवे स्टेशन के समीप लालपुर में छापेमारी किया गया। जहां से सूचना के आधार पर शिनाख्त कर जब जांच किया गया तो सकरी ग्राम वासी 24 वर्षीय मोनू कुमार पिता शिव शंकर सिंह यादव के पास से 20.52 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 4.80 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जिस जुर्म में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसे स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट