जी०वी ०कॉलेज के एनसीसी कैंडीडेट्स द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट

रामगढ़( कैमूर)-- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को रामगढ़ जी०वीo कॉलेज के एनसीसी कैंडिडेट्स ने हाथों से बैनर बनाकर पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए रामगढ़ बाजार में एक जागरूकता रैली निकाली। दरअसल जी ०वी ०कॉलेज के एनसीसी कैंडीडेट्स द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न केवल विद्यालय में पौधारोपण किया गया, इसके साथ ही उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगों को जागरुक भी किया। उन्होंने लोगों को यह भी संदेश दिया कि प्लास्टिक का उपयोग जितना कम हो सके, उतना कम करें ।ताकि हमारे ग्लोबल वार्मिंग को कम खतरा हो। तथा सभी कैंडिडेट्स ने अपने स्वयं के बने पोस्टर्स लेकर रामगढ़ बाजार में एक रैली भी निकाली, जिसके द्वारा उन्होंने पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश भी दिया। कैंडिडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से यह भी आग्रह करते हुए कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग जितना कम करें धरती को हरा भरा रखने व ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए कम से कम एक पौधा जरूर लगाए, ताकि आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन की समस्या ना हो ,तथा हमारी पृथ्वी भी सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर रामगढ़ ग्राम भारती एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रोफेसर मधुलता शुक्ला ने कहा की सभी एनसीसी कैंडीडेट्स पर्यावरण बचाने के अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, रैली में सीनियर अंडर ऑफिसर अफरोज अख्तर, अंडर ऑफिसर सलोनी कुमारी, रेखा कुमारी, सलोनी कुमारी ,अंकिता कुमारी पंकज कुमार ,आशुतोष तिवारी, शुभम कुमार ,सत्यम गोस्वामी, अजय प्रजापति सभी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट