भाजपा ने विजय समारोह का किया आयोजन

शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर----आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय शिवहर में भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा शिवहर में एनडीए की जीत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के उपलक्ष्य में विजय समारोह का आयोजन किया गया ।


जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह जी के द्वारा अपने जिला संगठन के सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर विजय का समारोह मनाया। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा रुको नहीं ,थको नहीं, चलते चलो फिर से चुनाव की तैयारी में लगे रहो ।यही भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है ।


इस विजय समारोह में शिवहर लोकसभा के संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे ने समीक्षात्मक संबोधन के तौर पर अपने कार्यकर्ताओं में फिर से जुनून लाने का अपील किया जिससे भारतीय जनता पार्टी अपने आने वाले चुनाव में अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सके ।


वही भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विनय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार पांडे अपने विजय उद्बोधन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार कर दिया ।वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ नूतन सिंह, डॉ राम बहादुर गुप्ता ,प्रदेश प्रवक्ता पंचायती राज जिला उपाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को संयम एवं ईमानदारी पूर्वक मोदी मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर चलना है।


 भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष रामनाथ सुमन ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ! 


युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ने  अपने  मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए लड्डू से मुंह भर दिए ।


 जिला मंत्री विकास पासवान ,प्रदीप कुमार सोनू ,सुजीत कुमार सिंह ,राजीव पांडे, विकास कुमार सिंह ,जयप्रकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पंकज पांडे ,नितेश कुमार सिंह ,अनिल कुमार, नगर शिवहर से भारत भूषण दुबे, छोटू कुमार गुप्ता, मनोज कुमार मंडल, अध्यक्ष ग्रामीण शिवहर मक्केश्वर पांडे ,जिला मंत्री मुकेश सिंह राठौड़, मुकेश कुमार चौधरी ,आईटी सेल के संयोजक विजय चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकरण पासवान ,वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिय रंजन कुमार, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक शशि सुमन जी ,धोबाही से श्रीकांत कुमार ,युवा मोर्चा के महामंत्री बजरंगी कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी रत्नेश कुमार सोनी ,जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार तिवारी सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस खुशी के पल का गवाह बना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट