
स्कूल में भवन के अभाव में बांस के नीचे पढ़ते बच्चे
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 06, 2024
- 105 views
शिवहर जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
-----अच्छे दिन के इंतजार में नौनिहाल
शिवहर:- जिला के डुमरी कटसरी प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय उमेद छपड़ा विधालय में वर्ग कक्षा के अभाव में बस बाड़ी में कक्षा संचालित होता है । वर्ग संचालन के लिए कम से कम आठ कक्षाओं की दरकार है लेकिन वर्तमान में विधालय में केवल दो वर्ग कक्षा है । सड़क के किनारे स्थित विधालय में चारदीवारी का भी अभाव है । विधालय में प्रधानाध्यापक कक्ष तथा रसोईघर भी नहीं है । विधालय में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक में कुल 290 बच्चों का नामांकन हुआ है । जबकि 8 शिक्षक है । गौरतलब है कि मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा इस विधालय हेतु भूमि दान किया गया था हालांकि वर्तमान में भूमि और भवन के अभाव में 21 वी शताब्दी में बांस के नीचे पढ़ते बच्चे पूरे शिक्षा व्यवस्था के सुधार के दावों पर सवालिया निशान लगाते हैं ।
रिपोर्टर