
1012 . 140 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब सहित हुंडई कार जप्त, शिक्षक पिता पुत्र सहित एक अन्य गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 09, 2024
- 86 views
सूत्रों की माने तो वर्षों से अध्यापक पिता पुत्र शराब के कारोबार में लिप्त है
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के सिसवार गांव से 1012 .140 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब सहित हुंडई कार को जप्त करते हुए शिक्षक पिता पुत्र सहित एक अन्य को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए मोहनियां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा बताया गया, कि दिनांक- 08.06.2024 दिन शनिवार को मद्य निषेध विभाग पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुदरा थाना क्षेत्र के सिसवार गांव के दिवाकर सिंह के घर में हुंडई कार से भारी मात्रा में शराब उतारा जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु थाना अध्यक्ष कुदरा विकास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय कुमार व मोहम्मद रेयाज, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अनिमेष कुमार, सिपाही 643 पंकज कुमार, 547 चंदा मनीष, 295 बबली कुमारी को सम्मिलित किया गया। गठित टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए सिसवार गांव स्थित विद्यासागर सिंह के घर के पास एक सफेद रंग के हुंडई का गाड़ी क्रमांक यू पी 16 एच टी 7925 से दो पेटी 18 लीटर ब्लू लाइम देसी शराब तथा एक एंड्राइड मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्त में लिया गया। व्यक्ति फूल बदन यादव पिता महेंद्र यादव ग्राम-कनैठा, थाना-सरायमीर, जिला- आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का निवासी है। पूछताछ के क्रम में फूल बदन यादव के द्वारा बताया गया कि इसी गांव के दिवाकर सिंह उत्तर प्रदेश से शराब पहुंचाने के लिए मुझे भेजा है जो अभी-अभी दिवाकर सिंह के भाई अजय सिंह एवं उनके पिता विद्यासागर सिंह शराब उतार कर अपने घर में रख रहे हैं। तत्पश्चात गठित टीम द्वारा विद्यासागर सिंह के घर की घेराबंदी कर छापेमारी किया गया, तो विद्यासागर सिंह एवं उनके पुत्र अजय सिंह तथा दिवाकर सिंह के घर से 80 कार्टून ब्लू लाइम देसी शराब मात्रा 720 लीटर, 26 कार्टून 8 पी एम अंग्रेजी शराब मात्रा 224.60 लीटर, तथा व्हिस्किन कफ्ट अंग्रेजी शराब पांच कार्टून मात्रा 49.500 लीटर कुल 1012.140 लीटर देसी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिस जुर्म में हुंडई कार जप्त करते हुए। मौके पर मौजूद विद्यासागर सिंह, अजय सिंह एवं फूल बदन यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पिता पुत्र दोनों थाना क्षेत्र के फुल्ली विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो अनेकों वर्ष से अध्यापक पिता पुत्र शराब के कारोबार में लिप्त है।
रिपोर्टर