
दुर्गावती बाजार में जल जमाव से राहगीर ग्रामीण परेशान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 09, 2024
- 114 views
सवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती (कैमूर)---प्रचंड गर्मी और भारी हिटवे के बीच आज आम जनजीवन अस्त व्यस्त है और घरों से बाहर निकलना लोगों का दुभर हो गया है। मौसम विज्ञान के द्वारा लिए गए आंकड़े के अनुसार सरकारी विभाग के पदाधिकारी के द्वारा घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी आए दिन जारी रहती है। इसी बीच दुर्गावती बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिणी रोड से नीचे जाने वाले लेन में दुकानदारों के घर से निकलने वाले शौचालय और नालों के जल के कारण रास्ते पर पानी इकट्ठा है। एक तरफ गर्मी से जल स्रोतों का लेयर नीचे चला गया है ताल पोखर और आहार बिल्कुल सूख चुके हैं। इसी बिच राष्ट्रीय राजमार्ग से निचले मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के चलते पैदल जाने वाले यात्रियों की वस्त्र आए दिन गंदे हो जाया करते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान पदाधिकारीयो के वाहनों का आना-जाना बदस्तूर जारी रहा लेकिन किसी भी सरकारी मुलाजिम का ध्यान इस तरफ नहीं गया या जानबूझकर के अनदेखा किया गया इसे कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए समाचार पत्र के माध्यम से जनता मांग करती है कि तत्काल प्रभाव से इस जलजमाव को ठीक किया जाए जब गर्मी में यह सब हालत है तो फिर बरसात में क्या होगा।
रिपोर्टर