
नगर पंचायत हाटा में मिला अज्ञात शव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 09, 2024
- 120 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर)---थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के पेट्रोल टंकी के आगे तीन मोहानी के पास एक शव को देखकर नगर वासियों ने 112 नंबर पर कॉल करके प्रशासन को सुचित किया। मौके पर पहुंच प्रशासन द्वारा 112 नंबर की वाहन से शव को भेजा गया पोस्टमार्टम हेतु।चैनपुर थाना प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर 112 नंबर पर कॉल आया कि एक व्यक्ति का शव बाहर धूप में पड़ा हुआ है खबर को सुन चैनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच किया तो मृतक का नाम विशाल कुमार खरवार पिता स्वर्गीय विक्की खरवार ग्राम चांद थाना के किड्डी निवासी बताया गया यह मृतक विशाल ने विगत चार-पांच साल पहले अपने ही पिताजी को गोली मार कर घायल कर दिया था और यह कुछ दिन से लग भग चार साल से छोले भटूरे का ठेला पर दुकान लगाकर जीवन यापन करता था प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ पोसमार्टम कर कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस प्रशासन ने आगे की कार्रवाई में जुटी है
रिपोर्टर