
चैनपुर पुलिस ने 40 पिस अंग्रेजी शराब सहित एक न्यू बाइक को किया जब्त। तस्कर फरार होने में सफल रहा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 11, 2024
- 176 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर)---- चैनपुर पुलिस ने धरहरा गांव में एक न्यू मोटरसाइकिल से 40 पीस शराब बरामद किया गया । लेकिन शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर पहरार होने सफल रहा गाड़ी के आस पास पता नहीं चल सका। इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर प्रशासन ने के धरहरा गांव के चहनिया मोड़ के पास पहुंचा तो। बाइक से तस्कर गाड़ी छोड़कर अधेरा का पैदा उठाकर भागने सफल रहा वही जांच किया गया तो बाइक बिल्कुल नया गाड़ी संख्या BR 45 0 8472 स्पेलडर मोटरसाइकिल खड़ी थी। लेकिन उसके आसपास कोई आदमी नहीं था। जिससे उसकी पहचान किया जा सके। जब पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का तालाश लिया तो उस गाड़ी के डिक्की से 200 ML का 40 पीस शराब बरामद किया गया चैनपुर प्रशासन के द्वारा शराब के विरुद्ध सदन छापेमारी कर कार्रवाई किया जा रहा है
रिपोर्टर