
खैर की लकड़ी लदा वहान जप्त वन विभाग को पुलिस ने किया सुपुर्द
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 16, 2024
- 630 views
दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
कैमूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैर की लकड़ी ले जा रहे वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया और वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक ट्रक लकड़ी लिए उत्तर प्रदेश की सीमा में जा रहा था जब ट्रक को रोक कर पुलिस ने जांच किया तो लकड़ी खैर की पाई गई जो अवैध है।
लकड़ी की जांच पड़ताल किए जाने के बाद पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी और खैर की लकड़ी से जप्त ट्रक को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। तथा ट्रक लेकर जा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार व्यक्ति उस्ताद अंसारी ग्राम टाड़ी डीह थाना घुरकी जिला गढ़वा तथा दूसरा सलमान ग्राम मिर्जापुर थाना पटैरा जिला हरियाणा के निवासी बताए जाते हैं।
रिपोर्टर