नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन



कैमूर- जिला के चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में सूरदास बाबा के स्थान पर आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का नव दिवसीय यज्ञ में नौवे दिन दिनांक 15 जून 2024 को हुआ समापन। पंडित श्री विश्व कांताचार्य महाराज जी प्रवचन करता के मुखारविंद से 8:00 बजे रात्रि से 12:00 बजे रात्रि तक प्रवचन किया गया इस अंतिम प्रवचन को शाम 5:00 से रात बजे तक किया गया इनके मुखर बिंदु से  अंतिम दिन सिकंदरपुर गांव के ग्रामवासी एवं दूर दराज से आए हुए महिला पुरुष सभी व्यास जी के मुख से प्रवचन सुनकर अति प्रसन्न हुए और साथ ही व्यास जी के वचन दूर-दूर तक चर्चा का विषय बनी रही।



अधिवक्ता मंटू पांडे के अनुसार सिकंदरपुर गांव में 17 जनवरी सन 1999 को एक यज्ञ मां कोर्ट जवहरी  पर हुआ था।सिकंदरपुर गांव में 25 वर्षों के बाद पहली बार सूरदास बाबा के स्थान पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भागवत कथा हो रही है। श्री भागवत पुराण कथा में भगवान श्री कृष्णा और राधा जी के अलौकिक वर्णन है जिसमें भगवान कृष्ण द्वारा सनातन तथा सनातन धर्म का महत्व बताया गया सनातन धर्म को न मानने वाले का विनाश भी बताया गया है तथा शिशुपाल जैसे विनाश कारी को वध भी किया गया तथा पांडव जैसे सच्चे भक्तों को उनका हक दिलाने के लिए भगवान श्री कृष्ण द्वारा महाभारत जैसी स्थिति को भी अंजाम देना पड़ा। अंततः उन्होंने यह भी बताया कि हर गांव तथा हर क्षेत्र में श्री लक्ष्मी नारायण भागवत कथा का आयोजन करना चाहिए इस कथा को करने से गांव क्षेत्र सभी का कल्याण होता है और कथा करने और सुनने दोनों को भगवान कल्याण करते हैं पंडित श्री विश्व कांत जी महाराज कथा वाचक को कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार पांडे अधिवक्ता मंटू पांडे राहुल कुमार पांडे अखिलेश पांडे गिरीश नारायण महाविद्यालय के सचिव मंजीव मिश्रा भगवानपुर पंचायत के मुखिया सापेक्ष अध्यक्ष उपेंद्र पांडे मां मुंडेश्वरी एवं राधे कृष्णा का तेल चित्र एवं अंग वस्त्र देकर भी सम्मानित किया गया साथ ही माल्यार्पण भी किया गया जिसमे इन सभी को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष, संजय कुमार पांडे अधिवक्ता मंटू पांडे अखिलेश कुमार, पांडे राहुल पांडे उदय पांडे एकदंन पांडे,  मनोज कुमार पांडे, रिंकू मलाह ,मिथिलेश पांडे ,आदित्य पांडे, रितिक रुद्रा पांडे ,हेमंत कुमार चौबे ,हेमंत, टुनटुन तिवारी, अवनीश पांडे, बच्चन पांडे, बब्बन पांडे, अभिषेक कुमार पांडे, विजय कुमार पांडेय, बलदेव पांडे, प्रधान पांडे, अधिवक्ता निसार अंसारी ,चैनपुर प्रखंड के उप प्रमुख नायर अंसारी, वार्ड कमिश्नर नजमी खान रसूल अंसारी, शशि पांडे मनोहर पांडे ,सिकंदरपुर शीतला माई के मुकेश बाबा, सभी उपस्थित रहे। साथ ही ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोग माताएं एवं बहाने सभी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट