अगर 400 पार होता तो देश हिंदू राष्ट्र बन जाता

शासन वक्फ बोर्ड की जमीनों को जमा करें --. टी राजा सिंह

भिवंडी। भिवंडी के पडघा परिसर में शनिवार को संत सम्मलेन व धर्म सभा का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 के पार होती तो भारत हिंदू राष्ट्र बन जाता। सम्मलेन में मुख्य रूप से बालयोगी सदानंद महाराज, महंत श्री चिदानंद सरस्वती, स्वामी गोविंदगिरि,महंत श्री फूलनाथ बाबा, आयोजक शिवरूपानंद स्वामी उपस्थित थे। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में हिन्दू मौजूद थे। इस हिंदू धार्मिक बैठक में धर्मांतरण निषेध कानून पारित किया गया। वक्फ बोर्ड कानून रद्द किया जाए। लव जिहाद विरोधी कानून को मंजूरी दी जाए। गौहत्या प्रतिबंध लागू किया जाए, भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने आदि विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये।

सम्मेलन में टी राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में मठ और मंदिर सुरक्षित नहीं है।छत्रपति शिवाजी महाराज ने 370 किलों पर विजय प्राप्त की लेकिन दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज द्वारा जीते गये 100 किलों पर मस्जिद और दरगाहें बन गई हैं उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से विधानसभा चुनाव से पहले किलों पर हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 1 लाख एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड की है और भारत में 10 लाख एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड की है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को वक्फ बोर्ड कायदा भंग करना चाहिए। इन जमीनों पर हिन्दुओं के लिए अस्पताल, खेल का मैदान, महाविद्यालय,भवन को निर्माण करना चाहिए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे किससे डरते है पूरा हिंदू समाज उनके पीछे खड़ा है।टी राजा सिंह ने मांग की कि उन्हें मलंगगढ़ को आज़ाद करना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट