
चैनपुर पुलिस ने 30पिस अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 17, 2024
- 178 views
चैनपुर संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट
कैमूर- चैनपुर पुलिस ने 5 लीटर 400 मल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार पर भेजा जेल जिस संदर्भ में चैनपुर थाना प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति चैनपुर वार्ड नंबर 4 छोटी तकिया में गांव में घूम-घूम कर शराब का बिक्री कर रहा है इसके पुष्टि के लिए तत्काल एसआई विनोद कुमार यादव को मौके पर भेजा गया जहां तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को आते देख कर गांव में भागने की कोशिश किया जहां एसआई विनोद कुमार यादव ने दौडाकर गिरफ्तार किया गया पूछताछ किया गया तो अपना नाम विनोद पासी पिता दशरथ पासी साकीम चैनपुर वार्ड नंबर 4 छोटी तकिया थाना चैनपुर जिला कैमूर बताया तलाशी लिया गया तो उसके पास से 30 पीस अंग्रेजी शराब 180 मल का टोटल 5 लीटर 400 एमएल पाया गया उक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया चैनपुर प्रशासन के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है उक्त शराब को चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर