
जन वितरण प्रणाली का 38 क्विंटल चावल कालाबाजारी हेतु ले जाने के क्रम में ट्रैक्टर सहित हुआ जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 19, 2024
- 487 views
तीन लोगों पर हुआ मामला दर्ज
"स्थानीय लाभार्थियों ने किया जिला पदाधिकारी की सराहना"
कैमूर- जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से जन वितरण प्रणाली का 38 क्विंटल चावल कालाबाजारी हेतु ले जाने के क्रम में ट्रैक्टर सहित हुआ जप्त, तीन लोगों पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी। आपको बताते चलें कि चैनपुर प्रखंड अंतर्गत उदयरामपुर पंचायत के चोर लोहरा गांव स्थित जन वितरण प्रणाली के डीलर भीम प्रसाद ठाकुर के द्वारा, जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं का राशन छुपाकर कालाबाजारी हेतु हाटा बाजार ट्रैक्टर पर बिचौलिए के माध्यम से ले जाया जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार को मिला, जिला पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, स्थानीय संबंधित पदाधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर पहुंच चैनपुर जन वितरण प्रणाली अधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा चैनपुर स्थित हरसू ब्रह्मधाम पहुंचकर ट्रैक्टर को रोका गया। ट्रैक्टर पर चालक सहित एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था। ट्रैक्टर पर लोड राशन के विषय में जानकारी लेने पर दोनों के द्वारा विश्वास जनक जवाब नहीं दिया गया। तो स्थानीय थाना प्रशासन की सहयोग से राशन सहित ट्रैक्टर को थाना लाया गया। जहां जांच के क्रम में ट्रैक्टर चालक थाना क्षेत्र के बिड्डी गांव निवासी सत्येंद्र साह से मालूम हुआ, कि थाना क्षेत्र के शेरपुर ग्राम वासी सोनू शाह के द्वारा थाना क्षेत्र के चोर लोहरा गांव स्थित जन वितरण प्रणाली के डीलर भीम प्रसाद ठाकुर से जन वितरण प्रणाली का राशन लेकर हाटा बाजार बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। राशन की कुल वजन लगभग 38 क्विंटल बताया जा रहा है। जन वितरण प्रणाली प्रखंड अधिकारी शैलेश कुमार के आवेदन पर थाना प्रशासन द्वारा तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। स्थानीय जन वितरण प्रणाली के लाभार्थियों की माने तो जन वितरण प्रणाली के डीलरों द्वारा अक्सर ऐसा कार्य किया जाता है। कैमूर जिला पदाधिकारी का सराहना करते हुए कहां गया, की यह पहला मौका है जो किसी जिला पदाधिकारी के द्वारा मामला संज्ञान में आते ही तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
रिपोर्टर