भगवानपुर पुलिस ने 96 पीस अंग्रेजी शराब एवं एक बाइक सहित दो युवक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट 



कैमूर- चैनपुर विधान सभा के भगवानपुर पुलिस ने 96पिस अंग्रेजी शराब एवं एक बाइक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर भगवानपुर थाना लाया गया जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो युवक अधौरा की तरफ से बाइक पर सवार होकर हनुमान घाट होते हुए भगवानपुर की तरफ आ रहे थे तभी गश्ती दल पुलिस को चकमा देकर भागने लगा पुलिस को शक हुआ तो प्रशासन ने पीछा  करते हुए खदेड़ कर दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया  पुछ तांछ में अपना नाम 1 सुशील कुमार पिता रामेश्वर प्रसाद सकीम + थाना गुढ़ना जिला भोजपुर बिहार तथा 2 सूरज कुमार पिता कृपा शंकर यादव सकीम वर्दियां थाना चोपन जिला सोनभद्र बताया गया जब बाइक की जांच किया गया तो झोले से 96 पीस 8पीएम अंग्रेजी शराब  17 .28 लीटर के साथ शराब पाया गया तथा बाइक नंबर UP 64 AX 7441 को जप्त कर थाना लाया गया एक तरफ देखा जाए तो बिहार के युवा  तो शराब में लगे ही हैं ।लेकिन यूपी के भी बेरोजगार युवक अपना रोजगार बनाकर कहीं-कहीं बिहार में शराब सप्लाई में देखने को मिल रहा है। वही भगवानपुर थाना के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया जा रहा है उक्त दोनों तस्करो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्याइक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट