तपती गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 

रामगढ़(कैमूर) - रेफरल अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। दरअसल चिलचिलाती धूप, गर्मी व उमस के बाद कल अचानक मौसम में हुए बदलाव तथा गर्मी से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार की रात अचानक मौसम ने ली करवट तथा तेज आंधी के बाद फिर से और अधिक उमस और गर्मी बढ़ गई है इसके साथ ही ग्रामीणों की तबीयत भी बिगड़ती जा रही है। तथा मौसम का असर बच्चों पर भी देखा जा रहा है। उलटी व दस्त जैसी कई समस्याएं हो रही है। जिसके लिए अस्पताल द्वारा ओआरएस घोल  का इस्तेमाल करने के साथ ही अन्य प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी मरीजों को दी जा रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट