उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी में हर्षोल्लास के साथ किया गया योग

 संवाददाता गोल्डेन पांडेय की रिपोर्ट 


भगवानपुर(कैमूर )- 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी भगवानपुर के प्रांगण में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ट श्रीमती प्रियंका पासवान प्रदेश सचिव और विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह उप प्रमुख भगवानपुर तथा जिला युवा समन्वय अधिकारी श्री सुशील करोलिया, विद्यालय के समिति सदस्य श्री मृगेंद्र प्रताप सिंह, गोल्डेन पान्डेय और प्रभारी प्रधानाध्यापक- दिनेश सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर योग का शुभारंभ किया गया। ज्ञातव्य हो कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक उमेश प्रसाद के द्वारा योग कराया गया। जिसमें- सूर्य नमस्कार, ताड़ासन,वृक्षासन,गोमुखासन,वज्रासन, भुजंगासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम,भ्रामरी आदि। योग और प्रणायाम को कराते हुए उनके लाभ को भी बताया गया।

10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में कुल लगभग 360 छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण एवं अभिभावकगण के द्वारा समय से पहुंचकर योग में रुचि रखते हुए, बखूबी ढंग से योग को किया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक उमेश प्रसाद के द्वारा योग पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि- "करें योग- रहे निरोग "। नियमित योग, आसन, और प्रणायाम करने से बिमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। व्यक्ति स्वस्थ रहकर अपना दीर्घायु जीवन व्यतीत कर सकता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ राष्ट्र का निवास कर सकता है।वहीं प्रियंका पासवान ने बतायीं कि- इस योग को अपने जीवन में आत्मसात कर दिनचर्या में लाना चाहिए। और जीवन खुशी पूरक बिताना चाहिए! इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक- दिनेश कुमार सिंह, पत्रकार गोल्डन पांडेय, विकेन्द्र सिंह,राम नगीना पाल, दिलीप कुमार, प्रीतम कुमार, उमेश प्रसाद, मो. इरशाद अंसारी, सुनील कुमार,कृष्ण कु. जायसवाल,अजीत कुमार,संदीप कुमार,संजीव कुमार,ओम प्रकाश,श्रवण कुमार सिंह, मंजू सिंह, श्वेता कुमारी, रिंकी कुमारी, अंकिता कुमारी, दीपिका पांडेय, के साथ-साथ समाज शिक्षकगण एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट