
भारत स्काउट और गाइड द्वारा मनाया गया विश्व योग दिवस
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 21, 2024
- 104 views
रोहतास-- विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर भारत स्काउट और गाइड रोहतास के तत्वाधान में मनाया गया विश्व योग दिवस। आपको बता दे की भारत स्काउट और गाइड रोहतास के संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला के श्री दुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर के प्रांगण में योगासन (योगाभ्यास) का कार्यक्रम किया गया, जिसमें श्रीमती नागवंशी कुलदीप उच्च विद्यालय मोहनियां के भी स्काउट और गाइड ने भाग लिया।स्काउट और गाइड के द्वारा पी टी के साथ साथ सूर्य नमस्कार के सभी आसन कराए गए। शिक्षक ऋषिकेश झा के द्वारा योग की दैनिक जीवन में महता पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम की शुरुवात मे कक्षा 10 की गाइड शोभा ने पढ़ा लिख बबुआ कलमिए में जान बा, गीत गाकर सबको प्रेरित किया। इसके बाद शिक्षक शशिकांत चौबे के द्वारा स्काउट और गाइड को सूर्य नमस्कार के लाभ बताने के साथ ही आसन भी कराया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संजय कुमार ने योग के रूप पर चर्चा की अंत में शिक्षक विजेंद्र केसरी ने चर्चा किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट अरविन्द कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित किया और बताया कि “योग ही एक ऐसी कला है, जिससे जटिल से जटिल रोगों को दूर किया जा सकता है और स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका डॉक्टर अमृताधीर के साथ साथ शिक्षक राकेश कुमार,शांति पुनम, प्रमिला कुमारी,अखिलेश ,मधुबाला कुमारी नेहा कुमारी ,निशा कुमारी स्वेता कुमारी के साथ विद्यालय के सभी शिक्षण तथा स्काउट टोली नायक पियूष कुमार, विद्यासागर प्रियदर्शी, आलोक कुमार, ओमप्रकाश कुमार, गुलाम, गाइड में टोली नायिका ज्योति कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रिया कुमारी, सुरुचि कुमारी नेहा कुमारी, सुंदरी कुमारी, के साथ सैकड़ो स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
रिपोर्टर