बच्चों के बीच मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट दर्जनों लोग हुए घायल

 संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा(कैमूर)- थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में बच्चों के बीच उपजे विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे दर्जनों लोग हुए घायल। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में रविवार के दिन बच्चों के बीच बकरी चराने के लिए उपजे विवाद इस कदर बढ़ा की सोमवार के दिन दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला जिसमें दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया तीन लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए, समुचित इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। घायल उमेश राम, रमेश राम, दसई राम, राजेश राम, नंदलाल राम, अंकित राम, दिनेश राम, तेज बलिराम, अमित राम, राजेश राम, सीताबी राम बताये जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट