
कभी धूप तो कभी छांव, कभी गर्मी तो कभी बरसात यही है आजकल रामगढ़ का हाल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 25, 2024
- 115 views
रामगढ़ संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर)- रेफरल अस्पताल मेंमरीजों की संख्या में और वृद्धि देखी जा रही है, बदले मौसम और गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। दरअसल विगत दिनों बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस तो ली ,किंतु फिर से मौसम का बदला हुआ रुख देख कर लोगों में एक अलग भय बना हुआ है। सोमवार की शाम को तेज बारिश के साथ, बिजली और बादलों में गरज भी रहा। इसके साथ ही बारिश के कारण लोगों को तपती गर्मी से कुछ समय के लिए राहत तो हुआ, लेकिन रात होते ही मौसम में फिर से बदलाव हो गया तथा गर्मी और उमस बढ़ती जा रही है। एक बार फिर से अस्पताल में लोगो की लंबी लाइन देखी जा रही है। इस उमस और बदलते मौसम ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है।ऐसे में लोगों को पेड़ -पौधे जितना कम काटने चाहिए ,क्योंकि वर्तमान समय के स्थिति को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है, की आने वाले पीढ़ियों को ऑक्सीजन के लिए काफी समस्या होगी। इसके साथ ही गर्मी से राहत के लिए सभी लोग अपने जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाएं और अपने बच्चो को भी लगाने के लिए जागरूक करे ।
रिपोर्टर