
रेलवे सुरक्षा बल ने पैसे का बैग यात्री को लौटाया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 28, 2024
- 201 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास
रोहतास-- स्थानीय डिहरी आनसोन रेलवे स्टेशन पर साढ़े दस हजार रूपयों के साथ छूटे हुए यात्री के बैग को आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने बरामद कर यात्री को सुपुर्द किया। रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन द्वारा रेल मदद के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आलोक में गाड़ी संख्या 12987 अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस में एक यात्री की छुटे हुए लेडिज पर्स को बरामद किया गया,जिसमें 10500/- नगद व श्रृंगार के सामान थे, जिसकी सूचना यात्री को दी गई। सूचना प्राप्ति उपरांत यात्री रेसुब पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर उपस्थित हुए जिन्हें उचित सत्यापन उपरांत सही सलामत लेडिज पर्स और नगद 10500/- रुपया सुपुर्द किया गया।
रिपोर्टर