प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बैठक

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास

रोहतास--डीआरडीए सभागार भवन में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के अध्यक्षता में प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 29.06.2024 को होने वाले परीक्षा के लिए ब्रीफिंग की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी पुलिस विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ की गई जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि *सासाराम में 10 केंद्रों पर एवं डेहरी में 5 केंद्रों पर में होने वाले एग्जाम स्वच्छ एवं पारदर्शिता एवं निष्पक्ष परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित किया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए, लापरवाही बरतने वाले कर्मियों या पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट लाना मना है। सभी केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह परीक्षा की तिथि को समय पर केंद्र पर अवश्य उपस्थित हो जाएंगे । बैठक में सभी केंद्र अधीक्षक, 48 दंडाधिकारी और 16 पुलिस पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट