मुहर्रम को लेकर चेनारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

 रोहतास-- आगामी 17 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को चेनारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ ताजिया कमिटी के सदर उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बिडिओ प्रियंका एवं थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में उपस्थित अधिकारीयों ने आगामी त्योहार को शांति, सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। बिडिओ एवं थानाध्यक्ष ने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने लोगों से मुहर्रम पर्व के दौरान समाजिक सद्भाव बनाए रखने के साथ प्रशासन को पर्याप्त सहयोग की अपील की। उन्होनें कहा कि पर्व में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि मुहर्रम के ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। कहा कि लाइसेंस लेने वाले कमेटी के सदस्यों का आवेदन पर फोटो एवं मोबाइल नंबर के साथ ताजिया जुलूस के लिए रूट मैप अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित जन-प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में पेवन्दी, लांजी, बनौली, भरन्दुआ, चेनारी, खदौली सहित आसपास के क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के अलावे बड़ी संख्या में लोग थे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख विनोद राम गौतम, पैक्स अध्यक्ष श्याम नारायण चौबे उर्फ पप्पू चौबे, वार्ड पार्षद परवेज अहमद, वार्ड पार्षद बिगू बेग, सरवर अली खां, जोखन बेग, कृष्ण मुरारी जायसवाल, अमित रंजन, नागेंद्र गुप्ता, धनंजय मिश्रा, कन्हैया शर्मा आदि सहीत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट