
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत और सात घायल हुई
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 08, 2024
- 165 views
संवाददाता अरविंद कुमार सिंह कि रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)-- नटवार थाना के सेमरा ओपी क्षेत्र के खरवथ गांव के सिवान में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। और सात घायल हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की लगभग 3:00 बजे यह घटना घटी। खरवट गांव के सिवान में खेत के रोपनी कर रही रोपणहारो के खेत में ही बिजली गिरी। अकसीये बिजली गिरने से एक महिला की पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक नोखा थाना क्षेत्र हसनाडीह गाव निवासी कांति देवी बताइ जा रही है। सात घायल में हँसनाडीह गाव निवासी शंकरी देवी, ममता देवी, मठिया गांव के सोनी कुमारी , हँसनाडीह गाव के सोनी कुमारीं पति अनिल राम ,हसनाडीह के प्रियंका कुमारीं और खरवत गाव के दिनेश कुमार कुशवाहा के गंभीर अवस्था में घायल हो गए। इन्हें की नोखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया और यहां से बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर टी के चक्रवर्ती द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टर