दिल का दौरा पड़ने से कल्याण पूर्व के उद्योगपति योगेश गुप्ता की मृत्यु
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 09, 2024
- 161 views
कल्याण : कल्याण पूर्व के उद्योगपति कृष्णा(योगेश) गुप्ता का हार्ट अटैक के चलते दुःखद निधन हो गया, जिससे उनके परिजनों में दुख की लहर फैल गयी है ।
बताते चले कि कल्याण पश्चिम के गोदरेज हिल परिसर में रहनेवाले उद्योगपति कृष्णा (योगेश) गुप्ता को सोमवार की दोपहर अचानक दिल का दौरा पड़ गया । उन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी उनकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया । वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । उनकी मृत्यु से पुत्र शिवम, हिमांशु, रितेश व आयुष पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । उनके पुत्र शिवम ने बताया कि उनके पिता सामाजिक व धार्मिक प्रवृत्ति के थे । उनकी मृत्यु कल्याण में हुई लेकिन उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी में किया गया ।
रिपोर्टर