भड़काऊ मैसेज वायरल करने के जुर्म में एक युवक को गिरफ्तार

मोहर्रम पर्व को लेकर कैमूर पुलिस दिखी चौकस

कैमूर- प्रशासन द्वारा मोहर्रम पर्व के बीच भड़काऊ मैसेज वायरल करने के जुर्म में एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।आपति जनक मैसेज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगातार तेजी से वायरल किया जा रहा था, जहां कैमूर एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 11 7.2024 को  जिले में भड़काऊ मैसेज दंगा फसाद कराने के नियति से आपत्तिजनक मैसेज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगातार वायरल किया जा रहा था, जिसकी सूचना भभुआं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को मिला तत्काल पुष्टि के लिए एक टीम की गठन किया गया। जिसमें भभुआं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर 748099 5295 जिसका धारक  कृष्ण कुमार गुप्ता पिता रामलाल साह छावनी मोहल्ला वार्ड नंबर 10 थाना भभुआं जिला कैमूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वही एक दूसरा अभियुक्त नईम राइन पिता नसीम राईन सकीम छावनी मोहल्ला वार्ड नंबर 10 थाना भभुआ जिला कैमूर का बताया गया कैमूर पुलिस ने आगे कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट