बक्सर के घाटों के विकास के लिए पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मिले मिथिलेश तिवारी

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--बाबा विश्वामित्र की पावन भूमि बक्सर के सांस्कृतिक, पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने हेतु  बिहार सरकार के मा० मंत्री पर्यटन विभाग श्री नीतीश मिश्रा जी से मिलकर मांग पत्र सौंपा।बक्सर के घाटों के कायाकल्प करने के लिए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे के प्रोजेक्ट director से मिले बक्सर लोकसभा से प्रत्याशी व बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी। मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित "नमामि गंगे" के Executive Director Project बिजेंद्र स्वरूप के साथ और दो अन्य पदाधिकारियों विनोद कुमार तथा रचित इनले की उपस्थिति में बक्सर के प्रायः सभी गंगा घाटों का कायाकल्प के साथ~साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो के निर्माण, विद्युत शव दाह गृह/परंपरागत शव दाह गृह इत्यादि के निर्माण हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शीघ्र ही स्वीकृत करने का अनुरोध किया। इन सभी योजनाओं की स्वीकृति और उसके निर्माण से बक्सर को बनारस के तर्ज पर विकसित करने का मेरा संकल्प पूर्ण होगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण बक्सर शहर का जो गंदा पानी लगातार गंगा नदी में गिरता है वह पूर्ण रूपेण बंद हो जाएगा । आग्रह पर निदेशक परियोजना नमामि गंगे  द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शीघ्र DPR निर्माण कर NMCG को समर्पित करने का निर्देश बुडको पटना को दिया। बक्सर के मतदाता बंधुओं को विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने मिशन में लग गया हूं आप सभी के सहयोग  और भारत के मा० प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के आशीर्वाद से प्रभु श्री राम की कर्मभूमि और ज्ञानभूमि को विकसित करने का अभियान चलते रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट