36 लिटर शराब के साथ एक गिरफ्तार बाइक जप्त

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-शुक्रवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम रोहुआ पुल के नीचे से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके पास से 36 लीटर शराब बरामद की गई। यह अपने बाइक से शराब लेकर सप्लाई करने के लिए जा रहा था की पुलिस को शंका हुई और उस व्यक्ति के पास जाकर पूछताछ करने के बाद बाइक को जब चेक किया गया तो उसमें शराब पाया गया। जहां से गिरफ्तार कर युवक को थाने लाया गया बाइक पर लदे शराब की जब गिनती की गई तो कुल 36 लीटर शराब पाई गई। गिरफ्तार व्यक्ति दिलीप कुमार पिता स्वर्गीय सुबेदार राम ग्राम चारी थाना कंदवा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं। जिनके पास से  36 लीटर देसी शराब और एक अप्पाचे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिन्हेंअग्रिम कार्यवायी  कर जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट