स्कूल के विकास के लिए भेजी गई राशि का हेड मास्टर ने व्यक्तिगत कामों में किया उपयोग

उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलकहां जहां पढ़ाई नहीं सिर्फ घोटाला हुआ

यह केवल आरोप ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के त्रिस्तरीय जांच का मामला हो चुका है

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट

शिवहर- जिले के डुमरी कटसरी यक्ष प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलकहाँ में जहां पढ़ाई नहीं सिर्फ घोटाला हुआ है,तब तक विद्यालय विकास के जितने भी फंड आए है ,सभी गवन कर लिए गए यह केवल आरोप नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के त्रिस्तरीय जांच का मामला बन चुका है।


मामले का उद्वेदन जब हुआ है,तब यह जानकारी प्राप्त हुई है कि विद्यालय के प्रभारी विजय कुमार जो 2010 से लेकर 2024 तक विद्यालय के विकासमत के सभी रुपए का घोटाला कर गए।


यही नहीं बल्कि विद्यार्थियों का हक मारते हुए छात्र कोष का भी रुपए खा गए  कहानी यहीं समाप्त नहीं होती है कक्षाओं में विद्यालय के कक्षाओं में बेंच डेस्क तक नहीं है बेंच डेक्स तक के रुपया को निगल लिया  है, मासूमों की जिंदगी अंधकार में पड़ गई है।


वही विद्यालय के इस मामले में और इस विद्यालय की स्थिति को लेकर के जब विद्यालय के प्रभारी विजय कुमार से यह बात की गई कि विद्यालय के इस स्थिति का जिम्मेदार आखिर कौन तो,उन्होंने स्पष्ट इसका जवाब दिया कि सरकारी विद्यालय तो ऐसा ही होता है, और इसके जिम्मेवार हम है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट