पति-पत्नी के विवाद को लेकर ससुर तथा पति के साथ की गई मार पीट
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 13, 2024
- 57 views
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर)-पति-पत्नी के मामूली विवाद को लेकर पति तथा ससुर के साथ पत्नी के इशारे पर मायके वालों ने मारपीट किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना अंतर्गत कान्ही गांव के रहने वाले सीता सिंह यादव , इनके बेटे विनोद यादव के साथ मारपीट की गई है। विनोद यादव का आरोप है की इनके ससुर कन्हैया यादव द्वारा कुछ लोगो के साथ मिलकर इनके पिता और इनके साथ मारपीट की गई और साथ ही दोनो को बांध कर अन्यत्र जगह पर ले जा के रखा गया । इसके साथ ही इनके द्वारा यह भी बताया गया कि विवाद का कारण मेरी पत्नी गुड़िया देवी है, कुछ समय पहले ही हमारी शादी हुई थी।लेकिन मेरी पत्नी शादी से ना खुश है, तथा मेरे और मेरे परिवार वालों को दहेज मांगने और इनके साथ मारपीट करने के झूठे आरोप में फसाने की धमकी भी देती रही है। बताया जाता है की विनोद यादव की शादी कारीराम गांव के रहने वाले कन्हैया यादव की बेटी गुड़िया देवी के साथ लगभग पांच वर्ष पूर्व में हुआ था। इनका यह भी कहना है कि हमारे द्वारा हर जगह से इंसाफ की मांग की जा रही कोई हमारा साथ नहीं दे रहा है तथा प्रशासन द्वारा भी हमारा साथ नही दिया जा रहा है। यह पूरी जानकारी अपना इलाज कराने के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल आए विनोद यादव और उनके पिता सीता राम यादव द्वारा दी गई है।
रिपोर्टर