वज्रपात से हुई मौत मामले में श्रम संसाधन मंत्री ने मृतक की पत्नी को चार लाख का दिया चेक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 13, 2024
- 57 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-शनिवार की दोपहर दुर्गावती थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने अमरनाथ सिंह की वज्रपात से हुई मौत मामले में उनकी पत्नी को चार लाख का चेक प्रदान किया है। इस दौरान मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार, अंचलाधिकारी सदानंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रिचा मिश्रा व थानाध्यक्ष गिरीश कुमार भी मौजूद रहे। जहां मौजूद सभी पदाधिकारीयों ने गहरा दुख प्रकट किया।
दरअसल बीते बुधवार की संध्या 4 बजे दुर्गावती थाना क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश के साथ बिजली की तेज गड़ाहट होने लगी। इसी क्रम में कर्णपुरा गांव निवासी अमरनाथ सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे जहां वज्रपात की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।
रिपोर्टर