
मोहर्रम पर्व को लेकर थाने में की गई शांति समिति की बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 13, 2024
- 132 views
संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवानपुर (कैमूर)-- थाने में मोहर्रम पर्व को लेकर अंचलाधिकारी अपर्णा कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर और प्रभारी थाना अध्यक्ष रंजय कुमार की मौजूदगी में भगवानपुर प्रखंड के उन सभी गांव के अध्यक्ष एवं मानिंद लोगों को जों ताजिया समिति के है, उन्हे बुलाकर
शांति समिति की बैठक की गई। तथा तमाम दिशा निर्देश भी प्रभारी थाना अध्यक्ष रंजन कुमार के द्वारा दिए गए। इस बैठक में भीन्न भीन्न पंचायत से आए हुए जन प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग व जैदपुर मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, टोड़ी मुखिया, कमलेश शर्मा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भोला सिंह, मोती लाल राम, टोड़ी पंचायत सरपंच महबूब अंसारी, टोड़ी मुख्तार अंसारी, सैयद अंसारी, मुख्तार अंसारीअवसान, अमीन आलम,और तमाम जनता के साथ शांति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान प्रभारी थाना अध्यक्ष के द्वारा पर्व को लेकर कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए गए। अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी लोगों से कहा कि आप सभी लोग मोहर्रम पर्व को आपस में मिलजुल कर सौहार्द के साथ मानाए। साथ ही आप सभी लोग शासन प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस पर्व को जिस तरह आप लोग पहले भी शांतिपूर्वक मनाए हैं , ठीक उसी प्रकार इस बार भी मुहर्रम पर्व को आप सभी मिलकर आपस में भाईचारा का संबंध बनाते हुए मनाए ।
रिपोर्टर