चैनपुर प्रशासन ने शराब के साथ दो तस्करो को अलग-अलग जगहो से गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 


चैनपुर (कैमूर)--प्रशासन ने शराब के साथ दो तस्करो को अलग-अलग जगहो से गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया जिस संदर्भ में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति गागुडीह सरैया में शराब का बिक्री कर रहा है तत्काल सूचना को मिलते ही पुष्टि के लिए एक टीम का गठन कर स्थल पर पहुंच गया तो तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को आते देखकर भागने लगा जहां जिला पुलिस के जवानों ने दौड़कर गिरफ्तार कर लिया हिरासत में लेकर घर की तलाशी किया गया तो घर से 17 लीटर देसी महुआ शराब एक गैलन में पाया गया पूछताछ किया गया तो तस्कर ने अपना नाम राम भजन बिंद पिता केवल बिंद ग्राम गागूडीह थाना चैनपुर जिला कैमूर बताया गया वहीं दूसरा तस्कर को कल्याणीपुरा से 5एमएल शराब के साथ गिरफ्तार कर लाया गया जहां उसका नाम दल भजन बिंद पिता स्वर्गीय परमेश्वर बिंद ग्राम शिवपुर थाना चैनपुर जिला कैमूर बताया गया चैनपुर पुलिस ने मध्य निषेध के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया जा रहा है वहीं दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर मेडिकल जांचों प्रांत अग्रिम कार्रवाई के लिए भभुआ भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट