सड़क के किनारे पेड़ के नीचे चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र

संवाददाता रामा कान्त मिश्रा की रिपोर्ट 

 रामपुर :कैमूर: प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 61 की आंगनवाड़ी सेविका कमला देवी सड़क के किनारे वृक्ष के नीचे बच्चों को पढ़ाने पर मजबूर हैं। आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका शारदा कुंवर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर जाकर यहां के लोग शौच कर देते हैं यही नहीं खाना बनाने वाले चूल्हे एवं बाल्टी में भी टट्टी किया जा रहा है। वही आंगनबाड़ी सेविका कमला देवी ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र का खिड़की दरवाजा तोड़कर केंद्र में ही पान गुटका तंबाकू आदि  नशा सेवन करके लोग केंद्र को गंदा कर देते हैं यहां तक की पॉकेट का रखा हुआ नमक के ऊपर भी शौच किया गया था। इसकी सूचना लिखित रूप में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रामपुर को दिया गया है ।परंतु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 वार्ड  संख्या पांच के बच्चे खतरे से खेल रहे हैं, एक तरफ सड़क, दूसरी तरफ जलमग्न गढ्ढा, तीसरा छत के जगह पर विशाल वृक्ष।जो कभी भी भारी खतरे को अंजाम दे सकता है। मौके पर उप मुखिया अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह, महेश पासवान सहित कई लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट