बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

कैमूर- बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर भभुआं के द्वारा व्यवहार न्यायालय भभुआं कैमूर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।  दिनांक 13 जुलाई सन 2024 को बिहार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के द्वारा व्यवहार न्यायालय भभुआ कैमूर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जो समय 10:30 बजे दिन में प्रभारी जिला जज कैमूर अजीत कुमार मिश्रा एडीजे प्रथम जिला पदाधिकारी सावन कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन का कार्य शुरू किया गया। जिसमें  प्रभारी जिला जज  अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज के उपेक्षित वंचित एवं असहाय लोगों को सुलभता उपलब्ध कराना लोक अदालत का उद्देश्य है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से बैंक बिजली एवं अन्य विभागों के मामलों की समीक्षा के लिए जिला  स्तरीय समिति बनाने  का अनुरोध किया। जिसमें न्यायिक पदाधिकारी एवं प्रशासन के प्रतिनिधित्व भी रहें,अधिवक्ता एवं सामाजिक वर्ग से भी एक व्यक्ति को उसमें रखना चाहिए जो समस्याएं आम जनता या उपभोक्ताओं को हो रही है, उसे पर समीक्षा कर उपलब्ध विधि प्रावधानों के तहत उन्हें अधिक रिलीफ देना सुनिश्चित करें। इस व्यवस्था से उन पीड़ित लोगों को कल्याण होगा, जिन्होंने जीवन को सुखमय बनाने के लिए ॠण लिया लेकिन तकनीकी उलझन के चलते वह ॠण नहीं चुका पाए उनके लिए अभिशाप बन गया। जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के प्रतिनिधियों से उपभोक्ताओं के प्रति माननीय दृष्टिकोण अपनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं लोन तथा बिजली बिल में जो उपभोक्ताओं पर अधिक बिल में जो लगातार विधि हो रही है, जो शिकायतें मिल रही है उसको सुधार करने के लिए बिजली विभाग को कहा। महिलाएं लोन ले रही है यह स्वागत योग्य है लेकिन बैंक नियमों और तकनीकी जानकारी के भाव में उन्हें परेशानी होती है, जो लोग ॠण लेकर उसका चुकता नहीं कर पाए हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन लोगों को भी बैंक के पदाधिकारी से विचार करने के लिए कहा गया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव के द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला जज शहर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्रा एवं संचालन अधिवक्ता रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव परसों मिश्रा ने किया उसी क्रम में जिलाअधिवक्ता संघ के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय ने प्रभारी जिला जज कैमूर एवं जिला पदाधिकारी कैमूर से जिले में बिजली के उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के मामले को उठाते हुए कहा, कि बिजली विभाग का स्पेशल कोर्ट गया सिविल कोर्ट में खुला हुआ है जो भभुआं से 160 किलोमीटर दूरी पर है। मैं प्रभारी जिला जज एवं जिला पदाधिकारी से यह  मांग करता हूं कि कैमूर भभुआं के लोगों की समस्याओं को देखते हुए बिजली विभाग का स्पेशल कोर्ट जो गया में है वह भभुआं व्यवहार न्यायालय में खोलने के लिए, जिला जज एवं जिला पदाधिकारी मीटिंग कर अनुशंसा कर पटना मानवी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं बिहार सरकार में उसे पत्र को भेजें, जिससे कैमूर वासियों को बिजली विभाग के केशों में सुलह समझौता करने में सहूलियत हो और लोक अदालत भभुआ में निपटारा कराया जा सके। इस कार्यक्रम में ए डी जे आशुतोष कुमार उपाध्याय, आशुतोष कुमार सिंह, डॉक्टर अनिल तिवारी, प्रभारी सीजीएम सुशील कुमार श्रीवास्तव, सी जे एम पंचम हेमा कुमारी, संघ के महासचिव श्यामानंद उपाध्याय, मोहनियां अनुमंडल सिविल कोर्ट के सब्जेक्ट प्रथम सुभाष कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी सुदीप पांडेय, काफी संख्या में बैंक के मेनेजर एएल डी एम वगैरा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट