रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंची सी एस ,नए प्रभारी सहित अस्पताल के सभी कर्मचारियों से किया मुलाकात

रामगढ़ (कैमूर)-- शनिवार की दोपहर, रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंची सी एस मीना कुमारी। जहां पहुंचकर उन्होंने अस्पताल की  विधि व्यवस्था का लिया जायजा। साथ ही नए प्रभारी सहित अस्पताल के सभी कर्मचारियों से की मुलाकात। उन्होंने बताया की नए पदाधिकारी को प्रथम बार कुर्सी मिलने पर कर्तव्यों को लेकर किसी भी प्रकार की एंजायटी महसूस करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी टीम अच्छे से कार्यरत है तथा उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि अपने कार्यों का अच्छे से निर्वहन  करते रहे ,तथा पूर्व पदाधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह जिनका स्थानांतरण होने के बावजूद अभी भी निवास स्थान यहीं पर बना हुआ है, इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए भी जल्द ही पत्र उन्हें  दिया जाएगा, तथा नए प्रभारी के लिए संपूर्ण व्यवस्था भी की जाएगी। गौर तलब हो कि पिछले कई सालों से रामगढ़ रेफरल अस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएस के तहत ड्यूटी में कार्यरत थी नगर अंतर्गत के दोनों टीमें हटा दी गई हैं इस सवाल के पूछे जाने पर सिविल सर्जन मीना कुमारी ने बताया कि पहले जो टीमें कार्यरत थी ,उनका तबादला हो गया है, एक महीने के भीतर ही नई टीम आ जाएगी और पूर्ववत कार्य करेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट