रिक्शा पलटने के कारण दो व्यक्ति हुए घायल

रामगढ संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 

(कैमूर )रामगढ़- रिक्शा पलटने के कारण दो व्यक्ति हुए घायल ,प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्शा से आ रहे दो व्यक्ति रिक्शा के पलट जाने के कारण हुए घायल जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल थे।, घायल व्यक्ति जमीदार अंसारी जो की बहुआरा गांव के रहने वाले हैं


वही एक महिला भी घायल हुई है जो की सिसोड़ा गांव की रहने वाली सीता देवी बताई जा रही हैं। बताया जाता है कि महिला तथा पुरुष दोनों अपने-अपने गांव से किसी काम  के लिए आए हुए थे, जहां रिक्शा पलटने के कारण उन्हें काफी गहरी चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा घायलों का इलाज किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट