
धरती का जलस्तर घटा रोपनी तो दूर पीने के पानी पर भी आफत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 19, 2024
- 102 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय की रिपोर्ट
(कैमूर) रामगढ़- कम बारिश की वजह से धरती का जलस्तर लगातार भागता जा रहा है किसाने की रोपनी तो दूर पीने के पानी पर भी आफत आ गया है। प्रखंड क्षेत्र के किसानों के द्वारा रोपनी का काम अभी आधा अधूरा भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन गांव में लगे पीने के पानी के लिए समरसेबल का जलस्तर भाग रहा है जिसके कारण गावो के घरों में लगा समरसेबल की कई मशीन बंद हो चुकी है। जिन किसानों का बोर होल 200 फीट का है उन किसानों की मशीन पूरी तरह से बंद हो चुकी है लेकिन जिन किसानों का बोर होल 400 के लगभग है उन किसानों का समरसेबल चल रहा है। गांव में आहार पोखरे ताल तलैया जो पानी इकट्ठा करने का संसाधन हुआ करता था आज पूर्ण रूप से ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की वजह से पट चुका है। जिसके कारण कुआं हैंड पंप और गांव में लगी हुई मशीन पूरी तरह से बंद हो चुकी है। भीषण गर्मी और उमस के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो बिजली की आंख मिचौनी का खेल लगातार जारी है जिसके कारण गांव में रोगियो की संख्या बढ़ रही है तो जहरीले जीव जंतु अपने बिल से बाहर आकर आम जनता को डंस रहे हैं। यदि इसी तरह से गर्मी पड़ती रही तो भदई की फसल पूरी तरह से सूखने के कगार पर आ जाएगी।
रिपोर्टर