ट्रैक्टर टेम्पो की टक्कर में एक महिला की मौत दो गंभीर रूप से घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 19, 2024
- 601 views
कैमूर- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज ग्राम वासी एक महिला की रोहतास जिला के शिवसागर चेनारी पथ पर टेम्पो व ट्रैक्टर की टक्कर में मौत दो अन्य गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर रोहतास जिला के शिवसागर चेनारी पथ में शिवसागर की ओर से चेनारी के लिए जा रहे तेज रफ्तार टेम्पो चन्दवा गांव के पास दूसरी ओर से आ रहे ट्रैक्टर में टकरा गया जिसमें कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नसेज ग्राम वासी सरिता देवी पति मनजीत पासवान की मौत हो गया। साथ ही शिवसागर थाना क्षेत्र के रोझई ग्रामवासी प्रदीप कुमार एवं छोटकी चेनारी ग्रामवासी दुलारचंद देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास उपस्थित लोगों से प्राप्त सुचना पर स्थल पर पहुंचे शिवसागर थाना प्रभारी राकेश गोसाईं के द्वारा लोगों की सहयोग से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर पहुंचाया गया।वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल में अन्त्य परीक्षण के उपरांत शव परिजनों के हवाले सौंप दिया गया।
रिपोर्टर