
खुलेआम गुंडागर्दी- बल के मद में चूर हो एक व्यक्ति को दौड़ा दौड़ाकर लोगों ने बूरी तरह की पिटाई
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 19, 2024
- 1421 views
पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि की दबंगई की कही जा रही बात
"सूत्रों की मानें तो प्रशासन ने एक बार पीड़ित को लौटाया बाद में मामला किया दर्ज"
कैमूर- जिला में खुलेआम गुंडागर्दी के बल पर एक व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ा कर लोगों ने बूरी तरह उसकी पिटाई किया, ऐसे में जान जाने की संभावनाओं से इंनका नही किया जा सकता है । पीड़ित के अनुसार जिला के परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के आदेशों पर, परिषद अध्यक्ष के मैनेजर, अंगरक्षक, व बावर्ची हमले में थे सम्मिलित। जी हां, मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के इसरी गांव की है, जहां शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे के लगभग ग्राम वासी संदीप कुमार सिंह पिता स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह सरकारी ट्यूबवेल को चालू करके अपने खेत में पानी ले जा रहे थे जिस कारण कुछ लोगों के द्वारा उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। पीड़ित ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह के पति विनीत सिंह उर्फ बंटी सिंह ने अपने मजदूरों से दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाया है, पीड़ित द्वारा रामगढ़ थाने पर आवेदन दिया है। जिसमें विनीत सिंह सहित पांच अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास वह अपने खेत में मौजूद सरकारी ट्यूबवेल से धान की रोपनी करने के लिए पानी लेने गया था, तभी जिलाध्यक्ष पति बंटी सिंह के एक मजदूर ने पानी बंद कर दिया, और गाली गलौज करने लगा। जब संदीप सिंह ने जबरदस्ती ट्यूबवेल से पानी लिया, तो मजदूर बंटी सिंह के पास शिकायत करने गया, जिसके बाद बंटी सिंह अपने अंगरक्षक सहित चार अन्य मजदूरों को भेज कर संदीप कुमार सिंह को खेत में ही दौड़ा दौड़ा कर पिटवाया। जिसमे बैरिस्टर बिंद , सूरज कुशवाहा मटरू मियां नहरी मुसहर तथा सिक्योरिटी गार्ड सभी आकर अपने-अपने हाथों में लाठी का डंडों से प्रहार करने लगे तथा इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने के बाद वह स्वयं रामगढ़ थाने पर आकर खड़े हो गए।, वहीं आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है जो की तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या एक जन नेता का इस तरह का रवैया सही है और क्या ऐसे जन नेता को अपने पद पर बना रहना चाहिए इससे साफ पता चलता है कि विनीत सिंह को पावर की हनक है और अपनी कुर्सी के दम पर कुछ भी करने से गुरेज नहीं रखते हैं वहीं पीड़ित ने बताया कि एक माह पूर्व भी ट्यूबवेल से पानी लेने को ही लेकर बंटी सिंह ने फोन पर गाली दिया था तथा बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे और अन्य लोगों से भी धमकी दिलवा रहे थे वही पीड़ित संदीप ने आगे बताया कि आज मारपीट के बाद यह भी धमकी दिया गया है कि अगर तुम थाने पर केस करते हो तो तुम्हारे ऊपर हरिजन एक्ट या महिला प्रताड़ना का केस लगवा कर फंसा देंगे अब देखना यह है कि कानून सच्चाई का साथ देती है या जैसा कि होता है राजनीतिक दबाव में आकर पीड़ित को ही सजा मिलती है।
रिपोर्टर