
पूर्व के विवाद को लेकर अंधाधुंध चली गोलियां एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 20, 2024
- 339 views
मुखिया पति सहित 29 लोगों पर हुआ प्राथमिकी दर्ज चार गिरफ्तार
कैमूर-- जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया सिकंदरपुर गांव में मोहर्रम के दिन उपजे विवाद को लेकर एक पक्ष ने अंधाधुंध चलायी गोलीयां एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया सिकंदरपुर गांव में दो पक्षों के पूर्व विवाद के अलावा मोहर्रम के दिन आपत्तिजनक नारा लगाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जो कि विवाद 19 जुलाई को तू तू मैं मैं में गहराने लगा, दोनों पक्षों में झड़प इस कदर बढ़ा की एक पक्ष के द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाई जाने लगी। जिससे इलियास शाह के पुत्र अनीश शाह के पेट और अन्य हिस्सों में गोली लगी वहीं मुंशी कोहार के पुत्र मूसा कोहार भी गोली लग गई तो एक व्यक्ति अतिउल्लला खां के पुत्र मेहताब शाह को बन्दूक के बट और रड से मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की सहयोग से सभी घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां कि 18 वर्षीय युवक अनीश शाह की मौत हो गया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों द्वारा स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। मामले में प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। जिसमें कि सरदार खां के पुत्र भुट्टो उर्फ जुल्फेकार खां, बरकत अंसारी , अचछु खां, बददु खां शामिल हैं। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रशासन द्वारा तलाश जारी है। वहीं घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रशासन द्वारा मामले में 16 खोखा, 3 जिंदा कारतूस एवं एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है।मामले में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समेत कुल 29 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रिपोर्टर