
सोन उच्च स्तरीय नहर में पानी इंद्रपुरी बराज से बढ़ाने की मांगों को लेकर किसान प्रतिनिधिमंडल मिला पदाधिकारीयों से
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 22, 2024
- 188 views
किसानों ने कहा दो दिनों में समुचित पानी की व्यवस्था नहीं हुआ तो अधिकारियों के कार्यालयों पर तालाबंदी कर दिया जाएगा धरना
कैमूर-- जिला के फोन उच्च स्तरीय दहर में पानी इंद्रपुरी बराज से बढ़ाने की मांगों को लेकर किसान प्रतिनिधि मंडल मिला पदाधिकारी से मांग के उपरांत मीडिया के समक्ष किसान प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष द्वारा कहा गया की दो दिनों में समुचित पानी की व्यवस्था नहीं हुआ तो अधिकारियों के कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि जिला के किसानों द्वारा सोन उच्च स्तरीय नहर के पानी कम आने की समस्या को लेकर भभुआं में अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता से मिलकर, नहर में इंद्रपुरी बराज से पानी की मात्रा बढ़ाने को लेकर आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि गेट नंबर 184 पर रामपुर प्रखंड के निशिझा, पाली, भलुहा, रामपुर, झलखोरा, बिजारा, ठकुरहट, वसीनी समेत अन्य गांव के किसानों की धान की रोकने नहीं हो पाया है, किसान परेशान है। दोनों पदाधिकारीयों द्वारा किसानों को हर संभव सहायता करने की बात दोहराई गई। पदाधिकारी से मिलने के बाद किसान संघर्ष मोर्चा के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विमलेश पांडेय के द्वारा कहा गया, कि दो दिनों के अंदर यदि पानी का व्यवस्था नहीं हो पाया तो अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में ताला मार कर धरना देने का कार्य किया जाएगा।
रिपोर्टर