दो मोबाइल 5000 नगद समेत लाखों रुपए की सोने चांदी की जेवरात चोर चोरी कर हुए चंपत

संवाददाता सियासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भगवानपुर(कैमूर)- थाना क्षेत्र अंतर्गत उमापुर गांव से चोरों ने मध्य रात्रि 12 बजे के आसपास लाखों रुपए से ऊपर की सोने चांदी की जेवरात चोरी कर हुए फरार। पीड़ित रविंद्र कुमारके द्वारा बताया गया कि वह और उनकी पत्नी स्कूल में शिक्षक हैं। रविवार की मध्य रात्रि में 12 बजे के आसपास कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा घर के बाहर से छत पर होकर घर में घुसकर दो मोबाइल जिसका मोबाइल नंबर 82 52099098 दूसरा 957623 9499 और सोने के आभूषण में शिकरी बाली 2 अंगूठी कान का टॉप तथा 5000 नगद रुपया और घर का पूरा सामान छत पर ले जाकर बिखरा हुआ था चोरों ने बड़े ही धैर्यता पूर्वक चोरी इंजाम दिया है जिस घर में सोए थे उस घर से भी सामान को गायब कर दिया इस चोरी से गांव में दहशत का माहौल है जहां 1 बजे के आसपास रविंद्र कुमार ने जाग कर देखें तो घर का सारा सामान इधर से उधर बिखरा हुआ था जिन जहां देखकर तुरंत 112 पर कॉल करके थाना को बुलाया गया जहां सब इन विषयों के बारे में जानकारी दिया गया तो प्रशासन ने थाना में आवेदन देने की बात कही जहा पीड़ितों के द्वारा भगवानपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवदेन देकर नयाय की गुहार लगाएं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट