ऑटो ड्राइवर देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

भिवंडी। शहर के कामतघर परिसर से शहर पुलिस ने पहाटे एक ऑटो ड्राइवर को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में ऑटो रिक्शा व देशी कट्टा दोनों जब्त करते हुए ड्राइवर दीपक श्रीराम यातडे को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक शहर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कामतघर हनुमान मंदिर के पास, अलंकार मुकादम की चाल में रहने वाला ऑटो ड्राइवर दीपक श्रीराम तायडे नाना नानी पार्क सार्वजनिक रोड़ पर देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने उसे सुबह पौने सात बजे देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसकी माॅ उषा श्रीराम यातडे की दी है। शहर पुलिस ने पुलिस हवलदार शरद लक्ष्मण गोसावी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रवींद पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट