
पालिका कर्मचारियों में फेसबुकियां, व्हाट्सेप छाप स्वयं घोषित पत्रकरो का दहशत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 31, 2024
- 549 views
पैसा दो नहीं तो करवा दूंगा बदली
भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका की सेवा में कार्यरत कर्मचारियों में बदली का खौंफ को लेकर डर समाया है। माहिती लगाकर भष्ट्राचार की खोल देने की धमकी,स्वयं घोषित पत्रकार अथवा विडियो बनाकर फेसबुक व व्हाट्सएप पर वायरल कर बदनामी कर देने की धमकी, मंत्रालय में लेटर लगाकर बदली व निलंबित करवाने की धमकियां दी जा रही है। आश्चर्य की बात यह है कि इसमें कुछ लोग पालिका आयुक्त अजय वैद्य के बहुत करीबी होने का दावा भी करते है। यही नहीं ऐसे लोग आयुक्त कार्यालय के आस -पास काले और सफेद किस्म के भंवरे के रूप में दिन भर मंडराते रहते है। सुत्रों व प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो पालिका के कुछ भष्ट्र कर्मचारी इनकी ही आवभगत करने में मशगूल रहते हैं। कार्यालयों में इनके आने जाने की समय सीमा,किसी भी कर्मचारी की कुर्सी बैठ जाने की मनाही नहीं है।
बतादें की प्रशासक राज में हर तीन महीने में कर्मचारियों की बदली का दौर चल रहा है। कुछ तो ऐसे कर्मचारी है जिन्हें एक वर्ष में आधा दर्जन से अधिक बार बदली का दंश झेलना पड़ा है। इस बदली का दौर को देखते हुए पालिका में इन दिनों समाजसेवी,पत्रकार अथवा जागरूक नागरिकों का नकली चोला पहन कर कुछ लतखोर किस्म के लोग कर्मचारियों की बदली करवा देने के नाम पर वसूली शुरू की है। जिसमें तिलकधारी से लेकर दाढ़ी- टोपी व रुमाल वाले सभी शामिल है। हालांकि पालिका कार्यालय के बाहर इनकी औकात शुन्य है। घर में दाना नहीं अम्मा चली भुनाने जैसी हालत है। ना ही इन्हें कोई जानता है लेकिन ऐसे लोग अधिकारियों के सामने बैठते ही डींगे हांकना व डींग मारना शुरू कर देते है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने अपने शुरूआती कार्यकाल के दरमियान पालिका मुख्यालय प्रवेश के लिए नियमावली व समय सीमा तय की थी और कर्मचारियों के आलावा बाहर से आने वाले लोगों के लिए पांच बजे के बाद बैन लगा दिया था और कार्यालयों में बाहर से आने वालों के बारे में लिखित जानकारी लेने व अधिकारियों से मिलने की ठोस जानकारी देने और समय सीमा तय की थी। किन्तु धीरे - धीरे आयुक्त का यह आदेश कचरा कुंडी में चला गया। समय रहते ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सुरक्षा संबंधी खतरा भी इनसे होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
रिपोर्टर