
बक्सर पुलिस ड्यूटी के साथ कर रही शिव भक्तों की सेवा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 01, 2024
- 111 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट
बक्सर- कावड़ मेला यात्रा में बिहार पुलिस जहां अपनी ड्यूटी देकर अपना कर्तव्य निभा रही हैं तो वही दूसरी ओर बक्सर पुलिस शिव भक्त कावड़ियों की सेवा कर अपना धर्म निभा रही है। बक्सर पुलिस ड्यूटी के साथ सेवा भी कर रही है बक्सर पुलिस द्वारा जगह-जगह शिव भक्त कांवड़ीयो को फल एवं जूस वितरण किया जा रहा है। सर्किल ऑफिसर बक्सर संजय सिंह उर्फ सिंघम एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि मे अंबेडकर चौक पर बक्सर गंगा नदी से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य पर जा रहे भोले के भक्तों (कांवड़ियों) को प्रसाद,फल और शर्बत वितरित किया गया। वही सिंघम द्वारा बताया गया कि बाबा भोले नाथ के आशीर्वाद से बक्सर मे बोल बम क़ी सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ है।
रिपोर्टर