
बिहार गृह रक्षा वाहिनी शिवहर ईकाई ने मांगों को लेकर निकाली रैली
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 05, 2024
- 89 views
संघ को झंडोत्तोलन स्थल चयन करने को लेकर डीएम को दिया जाएगा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर---- बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर सिंह के नेतृत्व में गृह रक्षको के द्वारा 21 सूत्री मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु मांग पत्र के साथ रैली निकाली है ,साथ ही संघ के अध्यक्ष रामकिशोर सिंह ने बताया है कि जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा।
जिसमें संघ को झंडोत्तोलन स्थल चयन करने का अनुरोध किया जाएगा। बताया है कि प्रखंड मुख्यालय शिवहर में बिहार गृह रक्षा वाहिनी अध्यक्ष तथा सचिव का एक कार्यालय था जिसमें जिला पदाधिकारी के द्वारा अंचल कार्यालय को कब्जे में दे दिया गया है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन स्थल चयन करने का अनुरोध किया जाएगा।
21 सूत्री मांगों में बताया गया है कि न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में राज्य के गृह रक्षको को कर्तव्य भत्ता ,महंगाई भत्ता के साथ ही पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधा अविलंब दी जाए, वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता अन्य कर्मचारियों को भी देने का अनुरोध किया जा रहा है।
सेवानिवृत्ति गृह रक्षको की सेवानिवृत्ति लाभ डेढ़ लाख रुपये प्रदान करने में 20 वर्ष 10 वर्ष की शर्तों का हटाकर सभी सेवानिवृत्ति गृह रक्षको को सेवानिवृत्ति के समय ही भुगतान करने की मांग की जा रही है।
कर्तव्य के दौरान बीमारी या दुर्घटनाग्रस्त होने पर इलाजरत अवधि तक कर्तव्य मानते हुए भत्ते के भुगतान मांग की गई है। गृह रक्षको को आपका प्रबंधन का प्रशिक्षण देने, कर्तव्य के दौरान विकलांग होने पर एक आश्रित को अनुकंपा पर नया नामांकन करने का मांग की जा रही है।
मौके पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के सचिव अजय कुमार,उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, सुनील कुमार सिंह ,उपसचिव अशोक कुमार सिंह, संगठन सचिव विनोद पांडे, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ,कार्यालय सचिव शंभू साह, डेली गेट कौशल किशोर वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर