अपराधियो के अंधाधुंध फायरिंग से दो घायल


रोहतास। जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा गांव में राइस मिल के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। 

घटना में कमलेश यादव को निशाना बनाया गया, लेकिन गोलीबारी में किसान जोखन साह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 

तीन अपराधी बाइक पर सवार थे। जो गांव में एक्सीडेंट के बाद भीड़ से घिर गए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस दौरान अफरा - तफरी का महौल बन गया। 

पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार की मानिटरिंग और डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान जारी, तीन अपराधियों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट