
तीसरी सोमवारी पर जिला के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 05, 2024
- 99 views
बोल बम,बोल बम से गुंजायमान हुआ शिवालय
बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम पर भक्तों को भीड़ देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर----- जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम सहित जिले के सभी शिवालयों में सावन के आज तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। देकुली प्रबंधन समिति के सचिव संदीप भारती ने बताया है कि सुबह 10 बजे तक लगभग 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।
बोल बम ,बोल बम के नारे से शिवालय गुंजायमान हो उठा है। देवकली धाम के पुजारी शिवपूजन भारती ने बताया कि आज सुबह भीड को देखते हुए 2:00 बजे भोर से ही श्रृंगार पूजा कर जलाभिषेक के लिए पट खोल दिया गया था।
अहले सुबह से भक्तों की भीड़ जुटी हुई है। अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव संदीप भारती सहित सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
शहर के रानी पोखर शिवालय, गौरीशंकर मंदिर रसीदपुर, अनुमंडल कार्यालय समीप बाबा मनोकामना पूर्ण सोमेश्वर मंदिर सहित कुशहर गौरीशंकर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक को लेकर भक्त जनों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
रिपोर्टर